*कालाबाजारी करते हुए वाहन सहित 600 बोरी यूरिया जब्त*

सारंगढ़ । जिला कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ़ डॉ. संजय कन्नौजे के निर्देशानुसार किसानों को गुणवत्ता युक्त रासायनिक खाद, कीट नाशक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्तरीय निरीक्षण टीम की अगुवाई करते आशुतोष श्रीवास्तव उपसंचालक कृषि सारंगढ़ बिलाईगढ़ के द्वारा सरसीवां के विभिन्न विक्रय संस्थानों का औचक निरीक्षण किया, जहाँ सरसीवां रोड कोदवा स्थित मेसर्स तेजेस्वनी ट्रेडर्स का निरीक्षक द्वारा POS रिपोर्ट, स्टॉक पंजी में किसी भी प्रकार का खाद बचत नही पाया गया । तेजस्वनी ट्रेडर्स के द्वारा 800 रु. में यूरिया विक्रयकर काला बाजारी किया जा रहा था ।साथ ही वाहन क्रमांक BR02 GA 6848 में 600 बोरी यूरिया पाया गया। जिस का आवश्यक दस्तावेज बिल रसीद,वाहनचालक तेजस्वनी ट्रेडर्स के संचालक द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया । उक्त अनुदान प्राप्त रासायनिक उर्वरक का परिवहन भण्डारण आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के धारा 3 का उल्लंघन है। जिसके तहत कार्यवाही करते हुए उक्त यूरिया खाद को जब्त कर थाना सरसीवां की सुपूर्दगी में रखा गया है। उक्त निरीक्षण में आयुष तिवारी तहसीलदार सरसीवां, जय प्रकाश गुप्ता उर्वरक निरीक्षक, प्रणवीर सिंह पटवारी सरसीवां, देवेश निराला, विजय आनंद कुर्रे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।