BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
*जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में सौंपें ज्ञापन*

सारंगढ़ । पं. लोचन प्रसाद पांडे महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र -छात्राएँ जो बस से आते है उनको महाविद्यालय तक पैदल जाना पड़ता है ।जिससे उन्हें धूप व पानी से काफी परेशानिया भी होती है। महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं के आवागमन हेतु बसस्टेण्ड से महाविद्यालय की दुरी करीबन 2 km है ।जिसको देखते हुए NSUI छात्र संगठन की मांग है छात्र हित को देखते हुए जिला प्रशासन ई रिक्शा व्यवस्था करें ताकि- छात्र छात्राओं को कॉलेज आने जाने मे समस्या ना हो । उक्त ज्ञापन कर्यक्रम मे युकां के जिलाध्यक्ष शुभम बाजपेयी , योगेश सोनवानी, विकास मालाकार , विशाल आनंद , अंकित पटेल विधान सभा अध्यक्ष NSUI राहुल मैत्री, धनेश भारद्वाज , मनीष महाजन, सिद्धू गोपाल , शुभम देवांगन , कुणाल कुर्रे आदि NSUI के कार्यकर्त्ता की उपस्थिति रही ।