BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*अवैध शराब कनकबीरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही*



सारंगढ़ । पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय,अपुलिस अधीक्षक श्रीमती निमीषा पाण्डेय एवं एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के द्वारा अवैध शराब बिक्री रोकथाम हेतु लगातार निर्देशित किये जाने पर चौकी प्रभारी सहा. उप निरीक्षक टीकाराम खटकर के कुशल मार्गदर्शन में चौकी कनकबीरा के पुलिस स्टाफ के द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार किया । अक्रं 0/2025 धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट में 31 अगस्त 25 को मुखबीर से सूचना मिली कि – ग्राम छिच पानी के जंगल मे 2 ब्यक्ति अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु निर्माण कर रहे है ।

सूचना पर हमराह स्टाफ के ग्राम छिचपानी जंगल पहुंच कर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही किया गया पुलिस को देखकर दोनो ब्यक्ति भागने लगे जिसमे 1 व्यक्ति को दौडाकर पकडा गया ।जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम भूषण अजगल्ले पिता इशूराम अजगल्ले उम्र 31 वर्ष सा छिचपानी चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ छग का होना बताया जिसके कब्जे से एक जुट बोरी अंदर सफेद पन्नी मे भरा करीब 30 लीटर व एक प्लास्टिक बोरी के अंदर सफेद पन्नी मे भरा करीब 20 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं एक शराब बनाने का बड़ा डेचकी बर्तन कुल जुमला महुआ शराब 50 लीटर कीमती 10000 रू कों जप्त किया गया है। आरोपी  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। एक अन्य फरार आरोपी की पतासाजी की जा रही है। उक्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक टीका राम खटकर चौकी प्रभारी कनकबीरा, प्रआ भीमसेन सिदार, जगदीश खूंटे आ. कुंज निराला, वीरेंद्र महंत, एवं समस्त चौकी स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest