*बिलाईगढ़ पुलिस स्टेट बैंक के द्वारा साइबर सतर्कता रथ जागरूकता कार्यक्रम*

बिलाईगढ़। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे, उप पुलिस अधीक्षक अविनाश मिश्रा अनु.अधि. पुलिस विजय ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शिवकुमार धारी के नेतृत्व में बिलाईगढ़ पुलिस एवं एसबीआई बैंक के द्वारा चलाया गया साइबर जागरूकता रथ कार्य. मिशन पहल के तहत साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में स्टेट बैंक के साथ मिलकर साइबर सतर्कता रथ कार्यक्रम के तहत बिलाईगढ़ पुलिस थाना प्रभारी रथ के साथ बिलाईगढ़ के विभिन्न स्थानों ग्रामों में जाकर लोगों को साइबर फ्राड के विभिन्न प्रकार के तरीकों व उनसे बचाव के उपायों सावधानियों के सम्बन्ध में डिजिटल स्क्रीन और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया । इस अवसर पर थाना प्रभारी बिलाईगढ़ हमराह स्टॉप,एवं एस बी आई बैंक मैनेजर श्री नोजल सिंह, बैंक स्टॉप तथा शहर के सम्मानित नागरिक गण उपस्थित रहे l