BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*जपं सीईओ राधेश्याम नायक ने कर्मचारी को सौंपे कार्यो का दायित्व*



सारंगढ़। जपं सारंगढ़ के कार्यों को सुचारू रूप से समय सीमा में सफलता पूर्वक सम्पादन किये जाने हेतु सीईओ राधेश्याम नायक ने कार्यालय जपं सांरगढ़ में पदस्थ कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों के मध्य उनके नाम के सम्मुख दर्शायें कार्य संपादित करने हेतु अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कार्य विभाजन कियें है। रामलाल जायसवाल वरि.आ.ले.परि. एवं करा. अधि. महालेखाकार एजी लोकल कमिश्नर कलेक्टर के आडिट का प्रभारी। राशन कार्ड शाखा का प्रभारी। शिकायत शाखा का प्रभारी । शिविर प्रभारी बकायादारों से वसुली का प्रभारी । मुख्य मंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना ।स्थानीय निर्वाचन से संबंधित कार्य । सचिवों से प्राप्त जानकारी परीक्षण एवं संकलन।

सुंदरमणी पटेल को सौंपे गए कार्य प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना । मध्य क्षेत्र आदि विकास प्राधिकरण योजना। अनुसुचित जाति विकास प्राधिकरण । वन अधिकार पट्टे से संबंधित कार्य। देव गुणी योजना। अनाबद्ध योजना। जनपद की सामान्य सभा व सामान्य प्रशासन समितियों के कार्यवाही विवरण पंजी का संधारण । आबंटित ग्राम पंचायतों में करारोपण एवं आडिट से संबंधि समस्त कार्य। विजय कुजूर सआले परि. व करा रोपण अधि. को सासंद , विधायकमद के कार्य विकास खण्ड बजट, स्थापना, लेखा, आडिट जपं लेखा , आडिट एवं मत्स्य ठेका से संबंधित कार्य। पंचा. पदाधिकारियों का मानदेय । शिक्षा शाखा एवं अनुकंपा नियुक्ति, जनपद काम्प्लेक्स से संबंधित , जनसंपर्क मद एवं स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना ।आबंटित ग्राम पंचायतों में करारोपण एवं आडिट से संबंधित समस्त कार्य सौंपें गयें ।

सुरेश कुमार राठिया को सौंपे गए कार्य जिसमें  PGN / जनदर्शन/टी.एल. का प्रभारी । पेशन/राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना। मुख्य मंत्री तीर्थ यात्रा योजना। दीन दयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि म. योजना। श्रद्धांजली योजना ।पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक (PSEO) के समस्त कार्य। शिविर प्रभारी का सहयोग। आबंटित ग्राम पंचायतों में करारोपण एवं आडिट से संबंधि समस्त कार्य। आरसी पटेल को सौंपें गये कार्य गौण खनिज योजना सी. एस.आर मद से स्वीकृत कार्यों का नस्ती संधारण।डी. एम.एफ मद।छ.ग. राज्य पिछड़ा वर्ग ग्रामीण क्षेत्र विकास प्राधिकरण सूचना का अधिकार। जनपद बजट एवं ऑडिट से संबंधित कार्य । बाढ़ राहत ,आपदा प्रबंधन । पर्यावरण अधो संरचना मद के कार्य।

श्रीमती मंजू केशरबानी का दायित्व जनपद स्थापना से संबंधित समस्त कार्य सचिव स्थापना से संबंधित समस्त कार्य।न्यायालयीन प्रकरण एवं ICDS से संबंधित कार्य जिला एवं जनपद विकास निधि योजना ग्रा. कमलेश खुटें विकास खण्ड समन्व. को सौंपे गए कार्य प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्य मंत्री आवास योजना से संबंधित समस्त कार्य, सुनिल कुमार सिदार क्षे. समन्वयक को 15 वें वित्तमद से संबंधी समस्त कार्य। RGSA संबंधी कार्य। जल जीवन मिशन के  कार्य । अटल डिजीटल सुविधा केन्द्र से संबंधित कार्य। क्षमता विकास योजना संबंधित समस्त कार्य। रामफल केंवट को NRLM से संबंधित समस्त कार्य PMSBY, PMJJBY, APY, लख. दीदी, Rseti. FPO,  PM Vishwaka rma से संबंधित कार्य सौंपें । कृष्णा चौहान को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण से संबंधित कार्य (ODF Plus आदर्श ग्राम, ठोस अपारक प्रबंधन, सामुदा. शौचालय का निर्माण, PWMU, FSTP, व्यक्तिगत शौचालय । सुनील सिदार को NRLM से संबंधित कार्यों में बीपी. एम का सहयोग करना । सीईओ राधेश्याम नायक अन्य अधिकारी कर्मचारियों को उनके कार्य का प्रभार दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest