BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
*सुख दुःख का संदेश वाहक छबि खूंटे नहीं रहे*

सारंगढ़ । कोसीर मुख्यालय के बालपुर निवासी परिवार को सुख दुःख का संदेश पहुंचाने वाले छबि लाल खूंटे नहीं रहे । उनका आकस्मिक निधन हो गया । वे 75 वर्ष के थे , वे गांव में डाकिया के रूप में अपनी सेवा दिए ।पिछले कुछ सालों से वे भाठागांव में रह रहे थे । उनके आकस्मिक निधन से परिवार को गहरा दुख पहुंचा है । वें प्रधान पाठिका श्रीमती बसंती लहरे की पिता श्री थे , खूंटे सरल सहज व्यक्तिव के धनी थे । उनके निधन पर सामाजिक बंधुओं के साथ ही साथ सर्व समाज के लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किये है ।