*नाआनिगम कार्यालय में श्रीगणेश की स्थापना*

सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के नागरिक आपूर्ति निगम कार्यालय में श्री गणेश की स्थापना विधि विधान से की गई है। जिला प्रबंधक कश्यप साहब ने बताया कि पूर्व जिला प्रबंधक सूर्यकांत शुक्ला के द्वारा यहां गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई थी । इस परंपरा को जीवंत रखने इस वर्ष भी कार्यालय में श्री गणेश की प्रतिमा पूरे विधि विधान के साथ स्थापित की गई है । कश्यप साहब ने बताया कि – यह पर्व धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक परंपराओं को भी मजबूती प्रदान करता है ।प्रतिमा की स्थापना के साथ ही साथ 10 दिवस श्रीगणेश उत्सव के दौरान भजन कीर्तन का कार्यक्रम साथ ही साथ सामूहिक पूजा पाठ का आयोजन भी की गई है । गणेश पूजन की खास विशेषता है कि युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी वर्गों को एक जुटता प्रदान करता है ।यह पर्व जीवन में नया उत्साह और उमंग लेकर आता है ।