*आरएसएस के सौ साल पूरे होने पर भाजपा महिलाओं का बैठक संपन्न*

सारंगढ़ । महिला समन्वय खंड सारंगढ़ का परिचय वर्ग मरार धर्मशाला सारंगढ़ में संपन्न हुआ। जिसमें स्नेहा तिवारी विभाग संयोजिका रायगढ़ , सुजाता साहू जिला संयोजिका रायगढ़ , रत्न ज्योति रात्रे जिला संयोजिका सारंगढ़ बिलाईगढ़, किरण चौहान जिला सह संयोजिका रायगढ़ का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । इस वर्ग परिचय में हिंदू संगठन के व भाजपा की महिला बहनों सरस्वती शिशु मंदिर की दीदियों को आमंत्रित किया गया था । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 साल पूर्ण होने पर प्रत्येक गांव,प्रत्येक बस्ती हर घर पर जाकर गृहसंपर्क अभियान चलाया जाना है ।जिसमें माताओं बहनों का सक्रिय भागीदारी पर प्रकाश डाला गया धर्मांतरण, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक भागीदारी जैसे विषयों पर जागरूक किया गया । मंच संचालन रागिनी केसरवानी खंड संयोजिका सारंगढ़ द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन रत्नज्योति रात्रे जिला संयोजिका द्वारा किया गया।