*कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की पहल पर फिर शुरू होगा निशुल्क कोचिंग : प्रक्रिया प्रारंभ*
*युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मिलेगी मदद*

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 1 सितंबर 2025/जिला प्रशासन की व्यवस्था से सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी (सीजीव्यापम) परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग प्रारंभ करने का विशेष प्रयास कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के द्वारा किया जा रहा है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सारंगढ़ से टेंडर जारी किया गया है। टेंडर खोलने और जमा करने का अंतिम तिथि 10 सितंबर है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट सारंगढ़ बिलाईगढ़ डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन https://sarangarh-bilaigarh.cg.gov.in/ पर उपलब्ध है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में तत्कालीन कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के कार्यकाल में यह कोचिंग संचालित था। विगत एक वर्ष में विधानसभा, लोकसभा और पंचायत तथा नगरीय निकाय चुनाव के विभिन्न आचार संहिता के बाद कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के कार्यकाल में पुनः संचालन के लिए प्रक्रियाधीन है। कोचिंग के संचालन से जिले के युवाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलेगी।