*बरमकेला थाना क्षेत्र में हुई 3 चोरियों का खुलासा*

सारंगढ़ । दरमियानी रात घटनास्थल ग्राम बुदेली प्रार्थी कपूरचंद अग्रवाल के मकान में सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रकम की चोरी हुई थी जो प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बरमकेला में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अक. 63/25 धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस. का अपराध पंजी बद्ध किया गया था।द्वितीय घटना 21-22.08.2025 के दरमियानी रात प्रार्थी संतोष चौहान निवासी ग्राम पीपरखूँटा थाना बरमकेला के मकान में नगदी रकम एवं चांदी के पायल की चोरी हुई थी जो प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बरमकेला में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अ.क .98/25 धारा 331(4), 305 (ए), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इस बीच घटना 27 -28 अगस्त 25 की दरमियानी रात प्रार्थी वैजनाथ साहु के घर के घर में कोई अज्ञात चोर घुसकर उसकी पत्नि कलावती साहु जो घर के परछी में सोई थी, के गले में पहने हुए पुराना सोने की माला को काटकर चोरी कर ले जाने पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बरमकेला में अपराध क0 101/ 25 धारा 331 (4) 305 (ए) बीएनएस का अपराध पंजी बद्ध कर उक्त मामलों में अज्ञात आरोपियों एवं माल मशरूका का लगातार पता साजी किया जा रहा था l इसी कड़ी में 30 अगस्त 25 को मुखबीर की सुचना पर उपरोक्त तीनों प्रकरणों का खुलासा करते हुए चोरी में संलिप्त 02 आरोपियों सहित एक अपचारी बालक को पकड़ा गया है जिनके कब्जे से चोरी गये सोने चांदी के जेवर , नगदी रकम को जप्त कर उन्हें विधिवत् गिरफ्तार कर 31 अगस्त 25 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त चोरी के प्रकरणों को सुलझाने में पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन एवं अति० पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक सारंगढ़ अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में थाना बरमकेला के थाना प्रभारी उप निरीक्षक ए के बेक, प्रआ. भुवनेश्वर पण्डा, प्रआ. विजय यादव, प्रआ. भवानी शंकर धांगड़, आ. अशोक पटेल, गुलशन चौधरी, मोतीलाल जांगड़े, सूरज सिदार एवं अन्य थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।