*विधायक जांगड़े जपं अध्यक्ष ममता पहुंची राधा माधव मंदिर लेंध्रा*

सारंगढ़ । राधाष्टमी के पावन पर्व पर राधामाधव मंदिर लेंध्रा में शामिल हुईं । जनपद पंचायत सारंगढ़ के अध्यक्ष श्रीमती ममता राजीव सिंह ने राधा रानी का अभिषेक कर आशीर्वाद लिया । लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, जिला पंचायत सदस्य व सभापति डॉ श्रीमती नायक , सरिता गोपाल , पूर्व डीडीसी विलास सारथी जपंअध्यक्ष बरमकेला डॉ विद्या चौहान सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे । सभी हिंदुओं के धर्म ध्वजा वाहक बनकर बरसाने वाली का राधा रानी का निशान उठाए थे । जनपद अध्यक्ष श्रीमती ममता राजीव सिंह ने कहा कि – जिस जीव का साध्य राधा है और उनको पाने का साधन भी राधा एवं राधा नाम ही है । मंत्र भी राधा है और मंत्र देने वाले गुरु भी स्वयं राधा ही है । जिसका सब कुछ राधा ही है और जीवन प्राण भी राधा ही है ।ऐसे जीवन को पाने के लिए कोई भी पुरुषार्थ शेष बचता ही नहीं उन्होंने तो सब कुछ पा लिया ।