*राधा माधव मंदिर पहुंचे जिपं अध्यक्ष संजय पांडे*


सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के विकासखंड बरमकेला के ग्रापं लैंध्रजोड़ी में राधा माधव मंदिर है, जहां आठों पहर राधा नाम नाम की अमृत धारा बहते रहती है । जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे राधा अष्टमी के पावन पर्व , भाद्रपद शुक्ल अष्टमी को बरसाने वाली राधा रानी का प्राकट्य हुआ था । राधा केवल भगवान श्री कृष्ण की प्राण प्रिया ही नहीं , बल्कि भक्ति और प्रेम की सर्वोच्च प्रतीक मानी जाती है । पांडे ने कहा कि – शास्त्रों में कहा गया है बिना राधा के कृष्ण अधूरे हैं , इसी कारण हम राधे कृष्णा नाम का एक साथ स्मरण करते हैं । राधा रानी का जीवन हमें सिखाता है कि – सच्ची उपासना में दिखावा नहीं बल्कि निष्काम प्रेम और समर्पण होना चाहिए । भाजपा नेता अजय जवाहर नायक ने बताया कि श्री राधा प्रेम , भक्ति और समर्पण की प्रतीक मानी जाती है । राधा जी के बिना श्री कृष्ण की उपासना अधूरी मानी जाती है , इस दिन राधा कृष्ण की पूजा करने से जीवन में सुख , शांति और भक्ति की वृद्धि होती है। इस कार्यक्रम सारंगढ़ के पूर्व कलेक्टर चौहान साहब , सारंगढ़ मंडल अध्यक्ष जय बानी के साथ भाजपा नेताओं की उपस्थिति रही ।