*शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के फकीरा बनें जिलाध्यक्ष*

सारंगढ़ । छग शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ जिला इकाई सारंगढ़ की आवश्यक बैठक में सर्वसम्मति से फकीरा यादव को जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया । श्री यादव छग कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन सारंगढ़ के जिला संयोजक व छग प्रदेश तृतीय वर्ग शा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष की भी महत्वपूर्ण दायित्व को निष्ठा पूर्वक एवं सफल नेतृत्व कर रहे हैं । यह कि श्री यादव छग शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के सदस्य हैं कर्मचारी हितों में बेहतर कार्य हो उनके हित में निरंतर हो वें यह जानते है । फकीरा यादव कुशल नेतृत्व एवं कुशल व्यवहार की धनी है उन्हें नेतृत्व देना कर्मचारियों में बहुत प्रसन्नता देखी गई । फकीरा यादव सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई । जिला कार्यकारिणी में संरक्षक प्रमोद कुमार यादव कौशल ठेठवार मोहन केवर्त उपाध्यक्ष तुलेश साहू श्रीमती श्रुति चौबे सचिव शिव बघेल कोषाध्यक्ष महेश लहरे जिला संयोजक आरती शुक्ला यशवंत यादव सहसचिव मोरध्वज साहू दिनेश पटेल मीडिया प्रभारी राजा राम उरांव ममता साहू प्रवक्ता सुनील सोनवानी समस्त कर्मचारी यो में हर्ष व्याप्त है जिले के हजारों कर्मचारियो अधिकारियों शिक्षकों लैलून भारद्वाज रविशंकर तिवारी दीपक तिवारी प्रमोद महेश विमल अजगल्ले एवं अन्य पदाधिकारी सदस्यों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए ।