BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*सरिया के ग्राम पंचधार में चलाया साइबर जागरूकता अभियान*



सारंगढ़ । जिला के पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे एवं डीएसपी अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में साइबर सेल सारंगढ़ और थाना सरिया टीम ने मिशन पहल अभियान के तहत ग्राम पंचधार में साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता कार्यक्रम में साइबर सेल प्रभारी ने बताया कि- सबसे पहले किसी भी बेबसाइट के यूआरएल को चैक करें। की एचटीटीपीएस से शुरु हो रहा है या नहीं। एस यह दर्शाता है की यह वेबसाइट सिक्योर है और पासवर्ड बनाने के लिए ध्यान रहे कि – हर पासवर्ड यूनिक और अकाउंट से अलग हो। इसके अलावा 45 दिन में अपना पासवर्ड जरूर बदल लें । अपने प्राईमरी ईमेल को सोशल मीडिया साइट पर इस्तेमाल न करें। सोशल मीडिया साइट के लिए अलग से ईमेल ऐड्रेस बनाकर रखें। किसी भी तरह के सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने से पहले सॉफ्टवेयर और वेबसाइट होस्टिंग का पता जरूर लगा ले। काम होने के बाद हमेशा अपने अकाउंट को हमेशा लॉग आउट करें । अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी ब्राउज़र में सेफ ना करें।

किसी भी प्रकार आपके फोन में आई ओटीपी किसी को शेयर ना करें। थाना प्रभारी प्रमोद यादव ने बताया कि – आन लाइन जाब, क्रेडिट , डेबिट कार्ड की डिटेल प्राप्त कर भी साइबर ठग खातों से रुपये उड़ा रहे है। पुलिस ने लोगों से अपील की कि लोग झूठे प्रलोभन से बचें। यदि इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 पर काल करें।लोगों को जागरूक किया गया कि – फर्जी जाब के आफर्स से भी सावधान रहें ।असत्यापित लिक पर क्लिक न करें, इंटरनेट मीडिया पर अज्ञात लोगों से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें । अपनी व्यक्तिगत जानकारी आन लाइन साझा करते समय सावधानी बरतें, किसी भी झांसा या प्रलोभन देने वाले हाईपर लिक, वेबलिक्स यूआरएल को न खोलें, क्योंकि – ये आपकी निजी व वित्तिय जानकारियों को लीक कर सकते है।

पुलिस टीम थाना क्षेत्र में  पाम्पलेट चिपकाकर, र्होडिंग लगाकर साइबर जागरूकता अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार कर रही है. साथ ही ग्राम पंचधार में अपेरा कार्यक्रम में डिजिटल स्क्रीन्स पर साइबर अपराध संबंधी वीडियो का प्रसारण किया जा रहा है. ताकि आम जनता को जागरूक किया जा सके। जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, साइबर सेल प्रभारी सउनि रामकुमार मानिकपुरी, प्रआ मोहन गुप्ता, आर. लक्ष्मी पटेल, रामकुमार साव और करीब 400 की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest