BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
राधा अष्टमी पर्व पर लेंध्रा पहुँचे जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय


सारंगढ़। राधा अष्टमी के पावन अवसर पर रविवार को लेंध्रा में भव्य आयोजन किया गया। इस पर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय ने पहुँचकर माता राधा रानी का दर्शन-पूजन किया। उनके साथ जिले के पूर्व कलेक्टर कुमार लाल चौहान, भाजपा सारंगढ़ मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश बानी, रामकृष्ण नायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने कहा कि “माता राधा प्रेम, त्याग व करुणा की देवी हैं। आज राधा अष्टमी पर उनके दर्शन-पूजन कर स्वयं को धन्य अनुभव कर रहा हूँ।”
पूरे दिन मंदिर प्रांगण में भक्ति-संगीत, कीर्तन और दर्शन-पूजन का सिलसिला चलता रहा। श्रद्धालुओं ने माता राधा-कृष्ण की महिमा का गुणगान करते हुए पर्व को उल्लास और भक्ति-भाव से मनाया।