BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
जिला पंचायत अध्यक्ष ने ली स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक, फाइलेरिया-टीबी-लेप्रोसी निर्मूलन पर हुई चर्चा

सारंगढ़-बिलाईगढ़।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय की अध्यक्षता में जिले के तीनों विकासखंड के चिकित्सा अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति, मौसमी बीमारियों की रोकथाम और गंभीर बीमारियों के नियंत्रण पर विस्तार से चर्चा हुई।
बैठक में विशेष रूप से फाइलेरिया, टीबी और लेप्रोसी के सघन जांच एवं निर्मूलन अभियान की प्रगति पर अधिकारियों से जानकारी ली गई। साथ ही मौसमी बीमारियों के प्रभाव को रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाने और आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
इसके अलावा जिले में सीजीएमएससी (CGMSC) द्वारा चलाए जा रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था को और मजबूत करने तथा आमजन को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया।