एग्रीटेक पंजीयन में 2021 के बाद किसानों द्वारा खरीदी बिक्री में नाम नही दिखाने पर कैरी फारवर्ड नही होने को लेकर उत्तरी जांगड़े ने कलेक्टर से की मुलाकात

सारंगढ़। एग्री स्टैक (किसान पंजीयन) में 2021 के पश्चात किसानों द्वारा खरीद /बिक्री जमीनों का पंजीयन खरीददार के नाम पर नहीं दिखाने के कारण बिना एग्री स्टैक पंजीयन के समिति में कैरी फारर्वड करने को लेकर सारंगढ़ विधायक श्रीमति उत्तरी जांगड़े ने कलेक्टर को मुलाकात कर पत्र लिखकर किसानों को राहत देने की मांग की है उन्होंने अपने पत्र में किसानों की समस्या को अवगत कराया और लिखा कि ।उपरोक्त विषयांतर्गत लेख है कि क्षेत्र के किसानों द्वारा प्रमाणित दस्तावेज के आधार पर अवगत कराया गया है कि 2021 के बाद जमीनों की खरीदी /बिक्री की गई है, उनका एग्री स्टैक किसान पंजीयन में पूर्व जमीन मालिक का नाम दिखाने के कारण खरीददार के नाम पर एग्री स्टैक पंजीयन नहीं हो रहा है। इसी प्रकार फौती एवं नामांतरण हो जाने वाले किसानों का भी पंजीयन नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण मंडी समितियों में बिना एग्री स्टैक पंजीयन प्रमाण पत्र के कैरी फॉरवर्ड एवं नया किसान पंजीयन नहीं कर रहे है।
अतः उपरोक्त किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए तत्काल एग्री स्टैक पोर्टल को अपडेट कराने या बिना एग्री स्टैंक पंजीयन के किसानों के धान पंजीयन को कैरी फॉरवर्ड व नया पंजीयन कराने की तत्काल व्यवस्था करने का कष्ट करें।