BlogCHHATTISGARHSARANGARH-BILAIGARH

मितानिन कर्मियों की मांगों को लेकर प्रदेश में हड़ताल शुरू



सारंगढ़। प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ एवं प्रशिक्षक कल्याण संघ के आह्वान पर छग के मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ने 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सरोज गा ने बताया कि – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी के तहत चुनावी घोषणा पत्र में मितानिनों से किए गए वायदों को अब तक पूरा नहीं किया गया है । इसके साथ ही मितानिन कार्यक्रम का संचालन पुनः NGO को दिए जाने की योजना का भी कड़ा विरोध किया जा रहा है। संघ ने चेतावनी दी है कि – यदि शासन ने एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो प्रदेश स्तर पर जंगी आंदोलन किया जाएगा।



विदित हो कि – इस आंदोलन में मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री निवास का घेराव कियें जाएगें तथा 72 हजार से अधिक मितानिन प्रदेशव्यापी चक्काजाम करने पर मजबूर होंगी। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि मितानिनें स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं, लेकिन उनके अधिकारों और सम्मान की लगातार अनदेखी हो रही है। अब तक की अनदेखी के खिलाफ यह आंदोलन अंतिम विकल्प के तौर पर अपनाया गया है । जिला अध्यक्ष मितानिन कार्यक्रम सुशीला जाटवर, सचिव सुकृता, कोषाध्यक्ष जितेश पटेल बीसी सारंगढ़ उर्मिला साहू, बीसी बरमकेला वृन्दा चौहान, खुशी मालाकार  बिलाईगढ़ बीसी सविता कुर्रे, फरीदा बेगम, बसंती साहू  सुनीता टंडन अत्रि , सेवती पुष्पा ,मीनू,  दामोदर मिलन अन्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest