BlogCHHATTISGARHSARANGARH-BILAIGARH

वाहन चालक की होनहार बेटी का एमबीबीएस में हुआ चयन, जिले का नाम किया रौशन




खैरागढ़. बहुत ही प्रतिभाशाली होनहार राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रह चुकी वाहन चालक की बेटी गुंजन साहू का गत दिनों एमबीबीएस में चयन हुआ है जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. पाठकों को बता दें कि बाल्यकाल से ही बहुत ही होनहार रही संगीत नगरी खैरागढ़ की बेटी गुंजन साहू ने बिना कोचिंग किये सिर्फ अपनी काबिलियत के दम पर स्वयं घर में पढ़कर नीट में ये बड़ी सफलता अर्जित की है और खैरागढ़ सहित पूरे केसीजी जिले का नाम रौशन किया है. पाठकों को बता दें कि होनहार छात्रा गुंजन साहू न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों में हमेशा आगे रही हैं बल्कि खेल के क्षेत्र में भी उन्होंने संगीत नगरी खैरागढ़ का नाम हमेशा रोशन किया है. खास बात ये है कि गुंजन साहू पूर्व में राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी रही है और देश के कई प्रदेशों में उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व भी किया है.



पिता बीते 3 दशक से अधिक समय से चला रहें वाहन, पर बेटी के हर सपने को पूरा किया और अच्छे से पढ़ाया

पाठकों को बता दें कि एमबीबीएस में चयनित हुई होनहार छात्रा गुंजन साहू के पिता लूनकरण साहू बीते 3 दशक से अधिक समय से चार पहिया वाहन चला रहें है और फिर भी कभी भी विपरीत परिस्थिति निर्मित होने के बावजूद उन्होंने अपनी बेटी को आगे बढ़ने से नहीं रोका और बेटी के हर सपने को उन्होंने पूरा किया और बहुत अच्छे से पढ़ाया भी जिसका यही सुखद परिणाम है कि आज संगीत नगरी खैरागढ़ की होनहार बेटी गुंजन साहू भी भविष्य में एक अच्छी डॉक्टर बनेगी और संगीत नगरी खैरागढ़ सहित पूरे केसीजी जिले और प्रदेश का नाम रौशन करेगी.

गुंजन ने बिना कोचिंग किये घर में रहकर सिर्फ अपनी मेहनत से ये कठिन सफलता अर्जित की

पाठकों को बता दें कि आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं होने की वजह से खैरागढ़ के ईतवारी बाजार निवासी वाहन चालक लुनकरण साहू की पुत्री गुंजन साहू ने किसी संस्था या अन्य शहर जाकर कोचिंग किये बगैर ही अपने घर पर ही अटूट मेहनत करके कड़ी तैयारी की और एमबीबीएस की सीट हासिल की है. पाठकों को बता दें कि शुरू से होनहार छात्रा रही गुंजन साहू ने सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में अध्ययन करते हुये कक्षा दसवीं में 94.6 प्रतिशत अंक और कक्षा बारहवीं में 86 प्रतिशत अंक अर्जित कर से पूरे स्कूल में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था और वो लगातार अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बगैर कही कोचिंग का सहारा लेकर अपने घर पर ही प्रतिदिन 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करती थी और इसी का सुखद परिणाम रहा कि नीट में उन्होंने पूरे छत्तीसगढ़ में सामान्य सीट में 547 और ओबीसी श्रेणी में 237 वाँ रैंक हासिल किया है.



गुंजन का मेडिकल कालेज कांकेर में जनरल कैटेगरी से हुआ चयन

खास बात ये है कि गुंजन साहू का शासकीय मेडिकल कालेज कांकेर में जनरल कैटेगरी से चयन हुआ है जो एक बड़ी उपलब्धि है. गौरतलब है कि गुंजन साहू हमेशा शैक्षणिक उपलब्धियों में आगे रही हैं साथ ही खेल में भी उन्होंने हमेशा संगीत नगरी खैरागढ़ का नाम रोशन किया है और वो पूर्व में राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं और नेशनल स्कूल 2019 में विद्या भारती अंडर 19 में फुटबाल कुरुक्षेत्र में खेल कर उन्होंने बड़ी जीत हासिल की थी. गुंजन की इस बड़ी सफलता अर्जित करने पर न्यू दंतेश्वरी स्पोर्टिंग क्लब ने भी उन्हें बधाई दी है.

मेरी रूचि शिक्षा के साथ ही खेल में भी रही है, अच्छी डॉक्टर बनकर जरूरतमंद लोगों की मदद करना मेरा सपना है- गुंजन

हमें गुंजन साहू ने बताया कि उनकी रूचि शिक्षा के साथ ही खेल में भी रही है और एमबीबीएस की पढ़ाई सफलतापूर्वक पूर्ण कर वो अच्छी डॉक्टर बनकर जरूरतमंद लोगों की मदद करना चाहती है और यही उनका सपना है. गुंजन साहू ने कहा कि मेरी शिक्षा की बेहतर तैयारियों में माता दुलारी साहू और पिता लूनकरण साहू के साथ ही बड़े पापा हरिराम साहू ने भरपूर मार्गदर्शन हमेशा प्रदान किया वही खेल के क्षेत्र में जिला क्रीड़ा अधिकारी कन्हैया पटेल व उनके कोच जमीर कुरैशी ने हमेशा उन्हें श्रेष्ठ मार्गदर्शन दिया है और यही कारण है कि उनका नेशनल स्तर पर फुटबाल खेलने से लेकर एमबीबीएस बनने तक का बड़ा और कठिन सपना अब साकार होने जा रहा है। बहरहाल गुदरी की लाल संगीत नगरी खैरागढ़ की होनहार बेटी गुंजन साहू की इस बड़ी सफलता अर्जित करने पर उन्हें वरिष्ठ अधिवक्ता एवं प्रदेश भाजपा प्रतिनिधि घम्मन साहू, जिला साहू समाज केसीजी अध्यक्ष टीलेस्वर साहू, न्यू दंतेश्वरी स्पोटिंग क्लब के सुशीलकांत पांडे, कन्हैया पटेल, प्रबल खत्री, जमीर कुरैशी, शुभम सिंह, सितांशु गुप्ता, समाजसेवी सुभाष चावड़ा, खुशबु यादव, जिला पत्रकार संघ उपाध्यक्ष मो. याहिया नियाज़ी सहित नगर के सभी फुटबॉल खिलाड़ियों, नगरवासियों एवं बुद्धजीवियों ने बधाई देते हुये उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest