BlogCHHATTISGARHSARANGARH-BILAIGARH

*कलेक्टर डॉ कन्नौजे के द्वारा  खेलभाठा मैदान में कराया गया गेट और बाउंड्री निर्माण*



सारंगढ़ बिलाईगढ़, 18 अगस्त 2025/ जिला मुख्यालय सारंगढ़ का रियासतकालीन मुख्य खेल मैदान खेलभाठा है, जिसका उपयोग वर्तमान में राज्य सरकार और जिला स्तर के प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के द्वारा मैदान में अब दो मुख्य दरवाजा और लोहे की बाउंड्री बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि खेलभाठा मैदान में एक ओर विद्यालय का दीवार, वही दूसरी ओर दर्शक दीर्घा का दीवार था, इसका लगभग आधा हिस्सा (दो तरफ से) खुला था जिसके कारण खेल मैदान सुरक्षित नहीं था। पहले बच्चे खेलते रहते थे तो कोई भी बाइक और कार को मैदान में ड्राइविंग सीखने या अन्य कार्य से लाकर खिलाड़ियों के खेल में बाधा डालते थे। इससे कार और बाइक आदि की अवैध एंट्री पर अंकुश लगा है और मैदान की सुरक्षा निश्चित हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest