Blog

*अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि जिला भाजपा कार्यालय में संपन्न*

*प्रदेश प्रवक्ता वेदराम ने पुण्यतिथि को जन्मदिन बताया*




सारंगढ़ । जिला भाजपा कार्यालय में यशस्वी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि मनाई गई । उनके छायाचित्र पर धूप दीप जला श्रद्धासुमन अर्पित किया गया । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष जालान , जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडे, वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ बानी, जुगल बानी , भुवन मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता वेदराम , जिला प्रवक्ता अरविंद हरीप्रिया , प्रदेश मंत्री हरिनाथ खूटें, दुर्गा सिंह ठाकुर, अजय जवाहर नायक, परिमल चंद्रा , अमित अग्रवाल , टीकाराम पटेल के साथ ही साथ अन्य वरिष्ठ नेता पदाधिकारीयो की उपस्थिति में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि मनाई गई । प्रथम वक्ता प्रदेश प्रवक्ता वेदराम ने कहा कि – अटल बिहारी वाजपेई जी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, महान कवि, प्रखर वक्ता और दूरदर्शी नेता थे । उनका जन्म 16 अगस्त 1924 को ग्वालियर में हुआ था । इस दिन को पूरे देश में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जाती है । भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष अटल जी को शत शत नमन ।



वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ केसरवानी ने बताया कि – अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर हम उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं । वे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, प्रखर वक्ता, कवि और राष्ट्रभक्त थे । राजनीति में उनके आदर्श , सरलता और दूरदर्शी नेतृत्व ने देश को नई दिशा दी । उनका जीवन सेवा , समर्पण और राष्ट्रहित के लिए प्रेरणा स्रोत है । भारत मां का सच्चा सपूत अटल जी आज भी हमारे हृदय में जीवित है । जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा – 25 दिसंबर 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जन्मे भाजपा के संस्थापक अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेई जी को पक्ष और विपक्ष दोनों के नेता सम्मान की नजर से देखते थे । पद मायने नहीं रखता , मायने रखती है सम्मान पाना और अटल जी सिर्फ भारत ही नहीं अपितु विदेशों में भी अपनी नीतियों के चलते सम्मानित थे । उन्होंने परमाणु परीक्षण पोखरण 2 , राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना, शिक्षा और ग्रामीण विकास पर बल, सद्भाव और सहिष्णु राजनीति के प्रणेता रहे । भारत रत्न से विभूषित कवि हृदय अटल ने कहा था कि – सत्ता आती जाती रहती है लेकिन राजनीति सिद्धांतों से चलती है । अटल जी अटल शख्सियत के धनी थे जिन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति को कहा था कि यह युद्ध तो होगी आने वाली सुबह पाकिस्तान में क्या होगा उसे देखें । अटल बिहारी वाजपेई देश हित की बात करते हैं , उन्होंने ही छग को राज्य का दर्जा दिया था उन्हें शत शत नमन ।

जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुभाष जालान ने अटल जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहे कि – अटल जी देश ही नहीं अपितु विदेश के भी सर्व मान्य नेता रहें अटल बिहारी वाजपेई प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री थे जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में उद्बोधन दिया । जालान ने उनकी कविताओं के माध्यम से उनके शासन प्रणाली को अभिव्यक्त किया । उनका कहना था कि – राजनीति सिद्धांतों से चलनी चाहिए सत्ता तो आती जाती रहती है । यही कारण है कि – वे विरोधियों के बीच में समान रूप से आदरणीय रहे । आज उनकी पुण्यतिथि पर हम संकल्प लें की उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारे और एक सशक्त समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान दें । जिला अध्यक्ष ज्योति पटेल ने कहा कि – हम सब भारत के महान सपूत भारत रत्न अटल बिहारी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्र हुए हैं । वाजपेई जी केवल एक राज नेता नहीं बल्कि , एक प्रखर वक्ता , संवेदनशील कवि और दूरदर्शी नेता थे । उन्होंने जीवन भर लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रहित को सर्वोपरि माना । वें ऐसे प्रथम प्रधानमंत्री थे जिन्होंने गठ बंधन सरकार को सफलता पूर्वक 5 वर्षों तक चलाकर भारतीय राजनीति को नई दिशा दी उन्हीं के कार्यकाल में परमाणु शक्ति के रूप में भारत ने विश्व में पहचान बनाई । मंच संचालन मनोज जायसवाल कर रहे थे, वहीं आभार प्रदर्शन निखिल केसरवानी ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest