*शा.प्रा. शाला दहिदा में किया गया ध्वज रोहण*

सारंगढ़ । जिले के ग्रापं दहिदा के शाप्रा शाला दहिदा में 15 अगस्त को 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन शाप्रा शाला दहिदा भवन के प्रांगण में किया गया l मुख्य अतिथि के रूप में ग्रापं सरपंच सहसराम जांगड़े ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी ।
सरपंच जांगड़े ने कहा कि – देश की स्वतंत्रता में ग्राम वासियों की भागीदारी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि – आज़ादी की रक्षा के लिए प्रत्येक नागरिक को सजग और उत्तरदायी बनना होगा।
इस अवसर पर शा. पूर्व मा. व प्रा. विद्यालय के शिक्षक और छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर देशभक्ति गीत, नृत्य, कविता और भाषण की प्रस्तुतियाँ दी गईं, मन मोहक नृत्य जो राष्ट्रभक्ति के रंग से रंगे थे, नन्हें बच्चों मेरा भारत विषय पर काव्य वाचन किया गया । शाप्रावि दहिदा से कक्षा पहिली से विकाश रात्रे की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। उक्त कार्यक्रम में सरपंच सहसराम जांगड़े,उपसरपंच बिनती भारती,सभी पंचगण, सचिव भगदन साहू,जगेश्वर चंद्रा, राधेश्याम सिदार, प्रपाठक अमर साय खलखो,अशोक खरे, सहदेव साहू प्रा. शाला प्रपाठक प्रियंका गोस्वामी , स. शिक्षक एल बी असरिता टोप्पो ,संजय कुमार मिश्रा, खेमराज पटेल, एसएमसी के सभी पदाधिकारी गण एवं सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे संचालन शिक्षिका प्रियंका गोस्वामी, अमरसाय खलखो अशोक कुमार खरे द्वारा किया गया ।