BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*सिमरन ने MBBS सीट हासिल कर जिला का बढ़ाया मान*



सारंगढ़ । जिला क्षेत्र के तहसील सरसीवा से महज़ कुछ किलोमीटर की दुरी में स्थित बलौदी गांव से सिमरन जाटवर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है । अपनी  मेहनत व संघर्ष को सिद्ध करतें हुए नीट परीक्षा MBBS में 139 वें रेंक हासिल कर शा. चिकित्सा महाविद्यालय महासमुंद में स्थान प्राप्त की है । जहां ग्राम वासियों व क्षेत्र वासियो ने कहा कि – यह केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की सम्मान और प्रेरणा की उपलब्धि है।
मेहनत, समर्पण और परिवार के आशीर्वाद ने एक सपना साकार किया है । अब तुम सिर्फ डॉ. नहीं बन रही हो, बल्कि उन तमाम बेटियों की उम्मीद बन चुकी हो । जिसे लोग हमेशा याद रखेंगे
सिमरन जाटवर के मां पिता ने ख़ुश होकर गुरुजनों, क्षेत्र वासियों, स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया।

सिमरन जाटवर ने बताया कि – यह सफलता उन्हें माता पिता बड़े भाई के आशीर्वाद व गांववालों की दुआओं से प्राप्त हुई है। मेरी सपना एक अच्छा चिकित्सक बनकर जरूरतमंदों की सेवा करना हैं। जिसके लिए मेरी परिवार ने मुझे अच्छा योगदान दिया  मुझे हौसले व ताक़त दी । जिसमें मुझे लोगों का भी भर पूर आशीर्वाद मिला। जनमन
ने जो विश्वास रखा हैं। मैं उस विश्वास को पुरा करुंगी जिस से गरीब और वंचित लोगों को बेहतर इलाज मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest