BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH

*केसरवानी समाज ने मनाया स्वतंत्रता दिवस*



सारंगढ़  । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी केसरवानी भवन में भारत माता का जयकारा लगाते हुए हर्ष और उल्लास से 15 अगस्त मनाया गया। मोना स्कूल के संचालक रितेश , मेडम और पूरे स्टूडेंट की उपस्थिति में राष्ट्र गान व भारत माता का जयकारा लगाते हुए झंडातोलन किया गया । समाज से राजेश मंजुला, संतोष शशि, राकेश जया ,श्रीमती जयंती धर्म पत्नी स्व. हरसन बानी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। समाज के गणमान्य उपस्थित थे । महिलाओं ने देशभक्ति गीत श्रीमती शीला प्रतिभा ,रंजू स्मिता , आभा , राखी, सुरभि और भी सभी सदस्यों ने सुरीली आवाज में गाए और सभी ने मिलकर भवन में बुलाए गये जादूगर द्वारा जादू का भी मजा लिया । सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार, महामंत्री निखिल बानी ,महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती आभा नरेंद्र केसरवानी , महामंत्री श्रीमती दीपमाला सीताराम, तरुण समिति अध्यक्ष राहुल और महामंत्री साहिल ने सभी को 15 अगस्त की शुभकामनाएं दी एवं सभी की उपस्थिति  के लिए धन्यवाद ज्ञापित किए । अंत में श्रीमती आभा नरेंद्र केसरवानी ने आगे भी ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा हेतु निवेदन की। फिर स्वल्पाहार कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest