BlogCHHATTISGARHSARANGARH-BILAIGARH

*शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित हुई श्रीमती अंजू तिवारी*



सारंगढ़ । ब्राह्मण समाज के लिए आज का यह  स्वतंत्रता दिवस का पर्व बहुत ही गौरव पूर्ण रहा । सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के ब्राह्मण महिला तदर्थ समिति की सचिव श्रीमती अंजू तिवारी शिक्षक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिरसिंगडीह स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर  सांसद, एवं कलेक्टर महोदय के हाथों सम्मानित हुई ।यह सम्मान इनकी बहुर्मुखी प्रतिभा के चलते प्राप्त हुआ । शिक्षा के क्षेत्र में आपका योगदान अतुलनीय है ।English Ice Breaking हेतु राजू और चंदा रेडियो प्रोग्राम का बतौर मास्टर ट्रेनर सफल संचालन , अंगना में शिक्षा योजना में 2 वर्ष तक जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर की भूमिका निभाई । पीरियड्स जागरूकता अभियान के तहत पीरियड्स माहवारी के जिला स्तरीय कार्यक्रम पावना की कार्यशाला  का सफल आयोजन ।

विदित हो कि – कोविड के दौरान नवाचार के माध्यम से zoom meeting App के द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ध्वजारोहण , सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर अन्य स्कूलों को प्रेरणा दियें  की ऐसा भी किया जा सकता है ।  उनकी कार्यशैली को बहुत सारे स्कूलों ने अनुगमन किया । ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या में कमी एवं स्कूल के दर्ज में उत्तरोत्तर वृद्धि। माध्यमिक खंड में 2014 से लेकर 2018 तक लगातार 5 वर्षों तक विकास खंड स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान । विगत 13 वर्षों से अनवरत हर ठंड माह में अपने शाला के सभी बच्चों को अपने व्यय से स्वेटर वितरण करते आ रही है। आपकी योग्यता और कार्यशैली अद्भुत और अद्वितीय है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest