BlogCHHATTISGARHSARANGARH-BILAIGARH
*एक पेड़ माँ के नाम अभियान में निखिल – मनोज ने भाजपा कार्यालय में पेड़ लगाया*

सारंगढ़ । भाजपा जिला कार्यालय 11 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री साय जी के हाथों से अनावरण हुआ और 12 अगस्त को निखिल बानी जिलामंत्री मनोज जायसवाल जिला कार्यालय मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाये जा रहे अभियान एक पेड़ माँ के नाम से भाजपा कार्यालय में पेड़ लगाया गया । निखिल बानी द्वारा कहा कि – एक पेड़ मां के नाम अभियान में जब जब मौका मिलता है वो पेड़ लगाते रहते है । भाजपा कार्यालय में पेड़ लगाने का सौभाग्य मिला जो बहुत ही अच्छा लगा । आगे और भी इस अभियान के तहत पेड़ लगता रहुगां सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हुं जब जब पेड़ लगाने का मौका मिलता है अपने जन्मदिन , बच्चों के जन्म दिन सभी अच्छे अवसर पर एक पेड़ जरूर लगाता हूं ।