*अशोका पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस*

सारंगढ़ । अशोका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय भूषण पाण्डेय अध्यक्ष,जिपं सारंगढ़ द्वारा ध्वजारोहण किया गया।विशिष्ट अतिथि के रूप में महेन्द्र अग्रवाल समाजसेवी मंचासीन रहे । मंचासीन अतिथियों के द्वारा अपने उदबोधन में स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताया गया। बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी । नृत्य, गीत, कविता,भाषण, एकांकी, नुक्कड़ नाटक आदि के प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया । इस शुभ अवसर पर राजेश अग्रवाल संरक्षक , पुरुषोत्तम अग्रवाल संचालक दीपक तिवारी लीगल एडवाइजर भी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे।अंत में सभी बच्चों को प्रसाद का वितरण किया गया। जे. मिश्रा प्राचार्य ने कार्यक्रम के सफलता हेतु शिक्षक शिक्षिकाओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की ।