*मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल द्वारा तिरंगा का अपमान*

सारंगढ़ । तिरंगा लहराना या फहराना कोई बच्चों का खेल नहीं है इसके लिए भारतीय संविधान द्वारा ध्वज अधिनियम बनाया गया है ।जिसके तहत ही 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को ध्वज फहराया जाता है , वहीं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर झंडा आरोहण किया जाता है । मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल अपेक्स बैंक के आगे 11:15 तक ध्वज फहराया नहीं गया था । ध्वज अधिनियम के तहत ध्वज फहराने का समय निर्धारित किया गया है कि – सूर्योदय के पश्चात 7.30 बजे से 9 बजे तक ध्वज फहराया जायें । जबकि – शासन का नियम को धत्ता बताते हुए मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल द्वारा 11:20 तक ध्वज नहीं फहराया गया था । मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल द्वारा सबसे बड़ी गलती यह भी की गई कि – ध्वज को ऊपर शिरे पर बांधा गया था जो सिर्फ 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर बांधा जाता है सत्यता फोटोग्राफ्स से देखी जा सकती है । 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर ध्वज फहराया जाता है जिसके लिए वह नीचे से ऊपर की ओर रस्सी को खींचा जाता है क्योंकि इसी दिन अंग्रेजों का ध्वज धीरे-धीरे नीचे उतर रहा था और भारतीय ध्वज ऊपर चढ़ रहा था । यह त्रुटि कोई सामान्य त्रुटि नहीं है जिला कलेक्टर को चाहिए की ध्वज संहिता का पालन करते हुए उक्त संस्था पर कार्यवाही करें ।