थाना बिलाईगढ पुलिस की बड़ी कार्यवाही
शिकायत वापस लेने की नाम पर पूर्व सरपंच से 1 लाख रुपए की मांग

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । दिनांक 13.06.2025 को आवेदिका द्वारा एक लिखित आवेदन पेश की थी जिसकी जांच थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा की गई जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी रमेश कुमार जायसवाल पूर्व में उपसरपंच था, जिसके द्वारा तत्कालील सरपंच के विरुद्ध अनिमितता के संबंध में जनपद पंचायत बिलाईगढ़ में शिकायत किया था जिसकी जांच हेतु, तहसीलदार बिलाईगढ़ की टीम जांच हेतु गई थी,जांच में ग्रामीण लोग उपस्थित थे,तहसीलदार द्वारा जांच कर वापस आने के बाद उसी दिनांक 11/6/25 को रमेश कुमार जायसवाल पिता साधूराम जायसवाल उम्र 41 वर्ष साकिन तौलीडीह के द्वारा_ प्रार्थिया को शिकायत वापस लेने के नाम पर 01 लाख रुपये का मांग करने लगा, रकम नहीं देने पर जेल भेजवाने की धमकी देते हुये, कहने लगा तुम्हारे जाति के 03-04 घर के हो, नीच जाति के कहकर गंदी गंदी जातिसूचक गालिया देते हुए हाथ बांह को पकड़कर लज्जा भंग कर अपमानित करने की आशय से धक्का देकर पंचायत भवन के दिवाल में ढकेल दिया था के, संबंध में लिखित आवेदन प्राप्त होने पर जांच के दौरान प्रार्थिया एवं गवाह का कथन लिया गया, जिसमें आरोपी द्वारा प्रार्थिया को अनुसूचित जाति का होना जानते हुय , उसके साथ इस तरह का अपराध घटित करना पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 74. 351(2), 308(2) बीएनएस. 3(2) (की क) एससी/एसटी एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प् प्रकरण की विवेचना एसडीओपी विजय ठाकुर द्वारा किया जा रहा है! विवेचना के दौरान आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा घटित करना पाए जाने पर आरोपी रमेश कुमार पिता साधूराम जायसवाल उम्र 41 साल साकिन तौलीडीह थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़
को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजा गया है