*एग्री स्टैक पंजीयन में किसानों को आ रही दिक्कतों पर बोले – संजय पाण्डेय*

सारंगढ़ । जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय ने कहा कि – किसानों के एग्री स्टैक में पंजीयन हेतु आवश्यक अभिलेख सही न होने एवं डिजिटल सिग्नेचर की कमी के कारण बड़ी संख्या में किसान पंजीयन से वंचित हो रहे हैं । पांडे जी ने बताया कि – ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट व मोबाइल नेटवर्क का कमजोर होना । सर्वर पर अधिक लोग से पंजीकरण में देरी , किसानों को ऑनलाइन फॉर्म भरने , दस्तावेज अपलोड करने में कठिनाई , भूमि रिकॉर्ड व किसान की व्यक्तिगत जानकारी में असंगति का होना । पांडे जी ने कहा कि – ग्रामीण क्षेत्रों में हाई स्पीड इंटरनेट और अतिरिक्त सर्वर क्षमता बढ़ाना , ऑफलाइन पंजीयन के लिए मोबाइल में या टैबलेट आधारित रजिस्ट्रेशन यूनिट लगाना , पंचायत स्तर पर मुक्त डिजिटल वर्क शॉप करवाना , कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किसानों को पोर्टल इस्तेमाल करना सीखना । उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश कियें कि – किसानों के दस्तावेज़ सुधार कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जाए ताकि – अधिक से अधिक किसानों को पंजीयन का लाभ मिल सके । जिपं अध्यक्ष पाण्डेय जी ने यह भी कहा कि – सरकार की योजनाओं का लाभ समय पर किसानों को मिले, इसके लिए तकनीकी व प्रशासनिक दोनों स्तरों पर त्वरित कार्यवाही जरूरी है।