BlogCHHATTISGARHSARANGARH-BILAIGARH
*बाईक खम्भे से टकरायी दो की मौके पर मौत*

सारंगढ़ । एक बड़ी दुखद घटना निकल कर सामने आयी है इस हादसे से दो युवकों ने अपनी जान गंवा दी। सारंगढ़ जिले के नपं भटगांव के सिंधीचुआ मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां बाइक सवार दो युवक सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे से जा टकराए । खंभे से टक्कर इतनी तेज हुई कि – हादसे में अभिराज उर्फ़ गोलू और मनीष यादव की मौके पर ही मौत हो गई । मृतकों में से एक युवक भटगांव के बजरंग होटल में कर्मचारी था। घटना की सूचना मिलते ही भटगांव पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पहली दृष्टि में बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई लगता है फिलहाल घटना का कारण जो भी हो लापरवाही से लगातार लोग अपनी जान गंवा रहे । जीवन अनमोल है इसे लापरवाही से न गवांए ।