BlogCHHATTISGARHnewsSARANGARH-BILAIGARH
*कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने हितग्राहियों के निर्माणाधीन पीएम आवास का निरीक्षण किया*

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 20 सितंबर 2025/ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने बरमकेला ब्लॉक के नावापाली जाकर तालाब सौंदर्यीकरण और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के दो हितग्राही के घर जाकर उनके निर्माणाधीन आवास की प्रगति का निरीक्षण किया और शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस दौरान आवास आदि के इस अवसर पर आवास निर्माण, किस्त समय पर मिल रहा या नहीं मिल रहा, के बारे में हितग्राही से संवाद किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अभिलाषा नायक, एसडीएम वर्षा बंसल, सीईओ जनपद पंचायत बरमकेला अजय नायक, स्थानीय नागरिक कैलाश नायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


