*सतीश ने आदिवासी दिवस पर बांटे खाद्य सामग्री*

सारंगढ़ । समाजसेवी सतीश यादव द्वारा गांव में रहने वाले आदिवासी परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया एवं झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को पानी, बिजली, सड़क, नाली और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मशक्कत करनी पड़ती है।जिंदगी कूड़े करकट के बीच बज बजाते बड़े बड़े नालो के आसपास सिमट कर रह जाती है । बारिश के समय में गृहस्थी बचाना मुश्किल है।मिट्टी की दीवार पर टिन की चद्दर रखकर गुजारा कर रहे हैं। ऐसे लोगों को बरसात से बचाने हेतु ताल पत्री एवं बुजुर्गों को छाते एवं बच्चों को चॉकलेट का एवं खाद्य सामग्री वितरण किया गया । समाजसेवी सतीश यादव ने आदिवासी दिवस के दिन खाद्य सामग्री बांट आदिवासी दिवस मनाया । इस कार्यक्रम में रिटायर ब्रिगेडियर रवि गोपाल , (सैनिक )समाज सेवी सतीश यादव, बड़े बाबू कमल गोपाल, प्रियंका यादव, इशान यादव, राजगोपाल प्रिंस गोपाल शौर्य यादव, लिपि यादव, रीता गोपाल, छाया गोपाल, शिल्पा यादव आदि सदस्य गण उपस्थित रहे ।