*जिपं अध्यक्ष संजय पांडेय ने जल जीवन मिशन कार्यों का किये निरीक्षण*

सारंगढ़ । जिपंअध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने सारंगढ़ विकासखंड के अंतर्गत चल रहे जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण किया । उन्होंने गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य, कार्यों में तेजी लाने और तय समयावधि में पूरा करने निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि – जल जीवन मिशन केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य हर घर नल से जल पहुंचाना है। अध्यक्ष पांडेय ने कहा कि – जल जीवन मिशन के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिपं अध्यक्ष संजय भूषण ने सारंगढ़ विकासखंड के अंतर्गत ग्रापं भदरा में महानदी के तट पर बन रहे टंकी का निरीक्षण किया ।उन्होंने उपअभियंता सूर्यवंशी से दूरभाष पर नल जल योजनाओं की स्वीकृति की स्थिति, जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति और हर घर जल के लक्ष्यों की जानकारी ली । उन्होंने गांव मे पानी की उपलब्धता , टंकी स्थापना टंकी में पानी की पहुंच,पम्प स्थापना और घरों तक पाइपलाइन जैसे महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारी ली ।उन्होंने विभाग के अधिकारी और ठेकेदार से जल जीवन मिशन के सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयसीमा में पूरा करने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।